< Back
नई दिल्ली
NDA सीएम कॉन्क्लेव में 2 प्रस्ताव पारित, जेपी नड्डा बोले - हम जाति की राजनीति नहीं करते

NDA सीएम कॉन्क्लेव में 2 प्रस्ताव पारित, जेपी नड्डा बोले - हम जाति की राजनीति नहीं करते

नई दिल्ली

New Delhi: NDA सीएम कॉन्क्लेव में 2 प्रस्ताव पारित, जेपी नड्डा बोले - हम जाति की राजनीति नहीं करते

Gurjeet Kaur
|
25 May 2025 4:27 PM IST

नई दिल्ली। NDA सीएम कॉन्क्लेव में 2 प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इनमें से एक ऑपरेशन सिन्दूर से जुड़ा है वहीं दूसरा प्रस्ताव जाति जनगणना के समर्थन का है। ऑपरेशन सिंधुर का प्रस्ताव राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने रखा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसका समर्थन किया। वहीं जाति जनगणना का प्रस्ताव हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रखा। जिसका समर्थन आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया, "आज बैठक में जाति जनगणना पर भी प्रस्ताव पारित किया गया और सभी ने इस पर अपनी सहमति दी है, साथ पीएम मोदी के इस फैसले की प्रशंसा की है और उन्हें बधाई दी है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम जाति की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि वंचित, पीड़ित और शोषित, जो वंचित रह गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। यह समाज की जरूरत है।"

"प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सीएम कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस बैठक में हमारे 20 सीएम और 18 डिप्टी सीएम मौजूद थे। 2 प्रस्ताव पारित किए गए। पहला प्रस्ताव ऑपरेशन सिंदूर पर था, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किया गया और हमारी सेना के काम की बहुत प्रशंसा की गई और सेना द्वारा दिखाई गई बहादुरी की बहुत सराहना की गई। इसलिए, यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।"

"नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान पर भी चर्चा हुई और उस चर्चा में हमारे छत्तीसगढ़ के सीएम भी शामिल हुए नक्सलवाद के खिलाफ हमने कैसे लड़ाई लड़ी है और हमें किस तरह सफलता मिल रही है, इस पर बात की। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का पुनर्वास कैसे कर रहे हैं और उन्हें मुख्यधारा में कैसे ला रहे हैं। नक्सलवाद को लेकर जो योजनाएं चल रही हैं, उन पर चर्चा हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रणनीति पर चर्चा की और उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया।

Similar Posts