< Back
नई दिल्ली
पुंछ में पाक सेना की कायराना गोलीबारी में 10 नागरिकों की मौत, 50 से अधिक घायल…
नई दिल्ली

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान: पुंछ में पाक सेना की कायराना गोलीबारी में 10 नागरिकों की मौत, 50 से अधिक घायल…

Swadesh Digital
|
7 May 2025 6:41 PM IST

जम्मू-कश्मीर/नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंक के ढांचों को तबाह करने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। जवाब में उसने अपनी हताशा का परिचय देते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) पर भीषण और अकारण गोलीबारी शुरू कर दी है।

खासकर पुंछ, राजौरी, उरी और तंगधार में तोपखाने और मोर्टार से नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसमें अब तक 10 निर्दोष नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक महिला और दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। करीब 50 अन्य घायल हुए हैं और कई घर, वाहन व सार्वजनिक भवन जलकर खाक हो गए हैं।

पुंछ बना सबसे बड़ा निशाना, गुरुद्वारे पर सीधा हमला

पुंछ जिले में हुई निर्दयी गोलीबारी में सबसे अधिक क्षति हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पवित्र गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहिब को भी निशाना बनाया। इस हमले में तीन गुरसिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें भाई अमरीक सिंह (रागी), भाई अमरजीत सिंह और भाई रणजीत सिंह शामिल हैं।

पंजाब सरकार के मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा,

“पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला सिर्फ एक धार्मिक स्थल पर नहीं, पूरे सिख समुदाय और भारतीय अस्मिता पर हमला है। हम इन शहीद गुरसिखों को सम्मान देने और उनके परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने की मांग करते हैं।”

उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की ओर से शोक जताते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना चाहिए और शोकग्रस्त परिवारों को पर्याप्त मुआवजा और पुनर्वास सहायता मिलनी चाहिए।

सीएम भगवंत मान ने भी जताया शोक

पुंछ में गुरुद्वारे पर हमले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि "जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LOC के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान की ओर से बम से हमला किए जाने की खबर मिली है। इस हमले में एक रागी सिंह भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर की मृत्यु हो गई है। जहां सबके भले के लिए अरदास की जाती है, वहां इस प्रकार का हमला करना अत्यंत निंदनीय है। आम लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह गलत है। हम मृतकों के परिवारों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं। गुरु साहिब से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।"

भारतीय सेना का जवाब, सीमाओं पर हाई अलर्ट

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कई पाकिस्तानी बंकर और चौकियों को नष्ट किया है। खबरों के अनुसार, सेना हाई अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है।

Similar Posts