
Newborn Body Found in Garbage
New Born Body: अंबिकापुर में कचरे के डब्बे में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
|Newborn Body Found in Garbage in Ambikapur : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में नवजात का शव कचरे के डब्बे में मिला है। नवजात के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बौरीपारा स्थित सुभाष कान्वेंट स्कूल के पास एक किराए के मकान के कैंपस में कचरे के डब्बे में नवजात का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने सुबह नवजात के शव को देखा तो तुरंत डायल 112 और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह मामला अनचाहे गर्भ का हो सकता है। संभावना है कि किराए के मकान में ही प्रसव कराया गया और जन्म के तुरंत बाद नवजात को फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस आसपास के मकानों में रहने वालों से पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, देर रात कचरे के डब्बे में नवजात को फेंका गया होगा, क्योंकि बीते दिन तक कचरे के डिब्बे में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया गया था। सुबह जब कचरा फेंकने के लिए गए तो वहां यह दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।