< Back
छत्तीसगढ़
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में नक्सलियों की एंट्री, प्रेस नोट जारी कर की ये मांग
छत्तीसगढ़

Mukesh Chandrakar Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में नक्सलियों की एंट्री, प्रेस नोट जारी कर की ये मांग

Deeksha Mehra
|
6 Jan 2025 1:06 PM IST

Mukesh Chandrakar Murder : छत्तीसगढ़। बस्तर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में नक्सलियों का एक प्रेसनोट सामने आया है। इस प्रेसनोट में नक्सलियों ने मुकेश हत्याकांड मामले की जांच करने की मांग की है। यह प्रेसनोट दक्षिण सब जोनल ब्यूरों की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें मुकेश की हत्या पर खेद व्यक्त किया है।

बता दें कि साल 2021 में मुकेश ने नक्सलियों की तरफ से अगवा किए गए जवान को सुरक्षित वापस कैंप था। इस बात की चर्चा चरों तरफ हुई थी। इस दौरान मुकेश ने नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मीडियेटर की भूमिका निभाई थी।

मुकेश ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी

नक्सलियों द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट में मुकेश के काम की तारीफ की गई है। इसमें लिखा है कि आदिवासी इलाके में पैदा होके मुकेश ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। मुकेश ने जनता की समस्याओं और राजनीतिक मुद्दों को बस्तर में उठाया था।

वह अपनी पत्रकार की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे। जबकि उन्होंने बस्तर में कई घोटालो को भी उजागर किया था। उनकी मौत पर इस दुख की घड़ी में सब उनके साथ है और इस मामले की जांच होनी चाहिए।

बता दें कि, पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक उसका चचेरा भाई भी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

मुकेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि, मुकेश का लिवर चार हिस्सों में कटा था। कॉलर बोन के साथ - साथ चार पसलियां और हाथ की दो हड्डी टूट गई थी। इतना ही नहीं मुकेश चंद्राकर का दिल पूरी तरह फट गया था। उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Similar Posts