< Back
छत्तीसगढ़
झीरम घाटी कांड का खूंखार नक्सली कमांडर जगदीश मुठभेड़ में ढेर, 25 लाख था इनाम
छत्तीसगढ़

Sukma Encounter Update: झीरम घाटी कांड का खूंखार नक्सली कमांडर जगदीश मुठभेड़ में ढेर, 25 लाख था इनाम

Deeksha Mehra
|
29 March 2025 3:08 PM IST

Encounter of Naxal commander Jagdish involved in Jheeram Ghati : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में हुई मुठभेड़ में झीरम घाटी कांड का खूंखार नक्सली कमांडर जगदीश भी मारा गया है। ये मुठभेड़ शनिवार सुबह केरलापाल थाना क्षेत्र में हुई थी। इस मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों के शव जवानों ने जंगल से बरामद कर लिए हैं।

सुरक्षाबलों के मुताबिक, इनमें झीरम घाटी हमले में शामिल नक्सली जगदीश उर्फ़ बुधरा भी था, जो दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और जिस पर ₹25 लाख का इनाम घोषित था। जगदीश वर्ष 2023 में सुकमा के अरणपुर में DRG जवानों पर हमले में भी शामिल था।

इस मुठभेड़ में DRG और CRPF के जवानों ने 16 नक्सलियों को ढेर किया है। मुठभेड़ के बाद जब जवान नक्सलियों के शवों को लेकर कैंप लौटे, तो नक्सल ऑपरेशन स्पेशलिस्ट DIG कमल लोचन ने उनका मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उनकी बहादुरी की सराहना की। मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह समेत सीएम ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को मार गिराया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीँ सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, सुकमा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल हुए है। ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। निश्चित ही उनके कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश को वामपंथी उग्रवाद से जल्द ही मुक्ति मिलेगी।

बता दें कि, इससे पहले 25 मार्च को नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में झीरम घाटी हत्याकांड के मास्टरमाइंड नक्सली चैतू भी ढेर हो गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Similar Posts