< Back
महाराष्ट्र
मुंबई क्राइम ब्रांच ने तहव्वुर राणा से की पूछताछ, 8 घंटे से ज्यादा समय तक चला इंटेरोगेशन
महाराष्ट्र

Tahawwur Rana Interrogation: मुंबई क्राइम ब्रांच ने तहव्वुर राणा से की पूछताछ, 8 घंटे से ज्यादा समय तक चला इंटेरोगेशन

Deeksha Mehra
|
26 April 2025 12:33 PM IST

Mumbai Crime Branch Questioned Tahawwur Rana : महाराष्ट्र। मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम का इंटेरोगेशन आठ घंटे से भी ज्यादा समय तक चला है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, तहव्वुर राणा गोलमोल जवाब दे रहा है। जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा है। तहव्वुर राणा को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में हिरासत में रखा गया है।

तहव्वुर राणा ने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया कि हमले की योजना या निष्पादन के साथ उसका "कोई संबंध नहीं" था। उसने यह भी दावा किया कि उसका बचपन का दोस्त और सह-आरोपी डेविड कोलमैन हेडली पूरी तरह से टोही और योजना के पहलुओं के लिए जिम्मेदार था।

मामले में सरकारी गवाह बने हेडली ने पहले लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की ओर से मुंबई समेत पूरे भारत में रेकी मिशन चलाने की बात स्वीकार की थी। पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा ने बताया कि मुंबई और दिल्ली के अलावा वह केरल भी गया था। जब उससे केरल जाने का उद्देश्य पूछा गया तो उसने दावा किया कि वह वहां अपने किसी परिचित से मिलने गया था और उसने एजेंसी को उस व्यक्ति का नाम और पता भी बताया था।

सूत्रों के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम जल्द ही उसके दावों की पुष्टि करने और उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने के लिए केरल जा सकती है। अधिकारियों ने खुलासा किया कि पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा काफी हद तक असहयोगी रहा और अक्सर टालमटोल वाले जवाब देता रहा। उसने याददाश्त में कमी का हवाला देते हुए कहा कि वह 17 साल पहले हुए हमले से जुड़ी खास जानकारियों को याद नहीं कर पा रहा है।

तहव्वुर राणा से कई व्यक्तियों के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है, जिनके नाम इंटरसेप्ट किए गए संचार में सामने आए हैं, जिनमें अब्दुर रहमान हाशिम सैयद, साजिद मजीद, इलियास कश्मीरी और जकी-उर-रहमान लखवी शामिल हैं - जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने 26/11 की साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Similar Posts