< Back
मप्र उपचुनाव 2020
मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार से है, मैंने ऐसा करने वालों को सड़क पर ला दिया : सिंधिया
मप्र उपचुनाव 2020

मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार से है, मैंने ऐसा करने वालों को सड़क पर ला दिया : सिंधिया

स्वदेश डेस्क
|
26 Oct 2020 8:43 PM IST

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज डबरा एवं गोहद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सिंधिया ने डबरा में भाजपा प्रतिषी मंत्री इमरती देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की डबरा का चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, यहां का उपचुनाव एक महिला जनप्रतिनिधि के मान सम्मान और स्वाभिमान का है। डबरा की मेरी जनता के पास अवसर है नारीशक्ति का अपमान करने वाले को सबक सिखाने का चुनाव है। उन्होंने कहा की मैंने सदैव कहा है की सुख के समय मे, मैं आपके बीच रहूँ या न रहूँ, लेकिन खुदा न करे क्षेत्र में कोई विपत्ति आये तब सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते आपके बीच सदैव खड़ा रहा हूँ। इस क्षेत्र से मेरा एक विशेष लगाव है; आपकी हर पीड़ा को सुनना मेरा कर्तव्य ही नही मेरा धर्म भी है।

वहीँ गोहद में भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में बराहेड में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की मेरी मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार से है, जिस कांग्रेस सरकार ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, मैंने जनता के हित में उस सरकार को सड़क पर ला दिया। उन्होंने कहा ये चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव को भारी मतों के साथ विजयी बनाने की अपील की।






Similar Posts