< Back
मप्र उपचुनाव 2020
28 सीटों के लिए 458 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
मप्र उपचुनाव 2020

28 सीटों के लिए 458 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

स्वदेश डेस्क
|
17 Oct 2020 12:00 PM IST

भोपाल। प्रदेश में रिक्त 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 458 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं। आज से स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते है। प्रदेश में सभी सीटों पर आगामी तीन नवंबर को मतदान होना है।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 19 जिलों की 28 सीटों के लिए नौ अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी, जोकि 16 अक्टूबर तक चली। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 254 उम्मीदवारों द्वारा 318 नाम निर्देशन पत्र जमा किये। इस प्रकार प्रदेश की 28 सीटों के लिए कुल 458 उम्मीदवारों द्वारा 597 नामांकन दाखिल किये हैं।



Similar Posts