< Back
मप्र उपचुनाव 2020
अरे, प्रवीण तो बड़े आक्रामक हैं: कमलनाथ
मप्र उपचुनाव 2020

अरे, प्रवीण तो बड़े आक्रामक हैं: कमलनाथ

स्वदेश डेस्क
|
28 Oct 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमलनाथ मंगलवार को सायं 5.15 बजे राजमाता विमानतल पर आए तो उनकी अगवानी करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं के बीच खूब हास्य विनोद चला। किसी ने कमलनाथ से कहा कि ग्वालियर में विधायक प्रवीण पाठक काफी आक्रामक बने हुए हैं। इसपर मजाकिया अंदाज में कमलनाथ बोले कि मेरे पास एक फोन आया कि यह प्रवीण पाठक कौन है? क्या यह भी जा रहे हैं, तब मैंने कहां दौर तो ऐसा चल रहा है,पर वह नहीं जाने वाले, वे तो इस समय कांग्रेस में सबसे ज्यादा आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से श्री पाठक द्वारा सीधे-सीधे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला जा रहा है, जबकि तमाम कांग्रेसी इस तरह का आक्रामक रुख नहीं अपना रहे हैं। विमानतल पर कमलनाथ के साथ उनके पुत्र एवं सांसद नकुलनाथ, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, आचार्य प्रमोद, गोविंद गोयल भी थे। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, अपेक्स बैंक के पूर्व प्रशासक अशोक सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा, विधायक प्रवीण पाठक, जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, प्रदेश महिला आयोग की सदस्य नूरी खान, प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, हेवरन कंसाना आदि ने उनका स्वागत किया।

Similar Posts