< Back
मप्र उपचुनाव 2020
जौरा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय पर एफआईआर दर्ज
मप्र उपचुनाव 2020

जौरा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय पर एफआईआर दर्ज

स्वदेश डेस्क
|
27 Oct 2020 3:29 PM IST

मुरैना। प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच जारी चुनावी संग्राम में नेता एवं राजनीतिक दल कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे है। चुनाव आयोग भीऐसे नेताओं के खिलाफ सख्ती बरत रहा है। इसी क्रम में आज जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय के खिलाफ प्रशासन ने कोरोना नियमों के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

चुनाव आयोग ने ये कार्यवाही 22 अक्टूबर को जौरा में हुई जनसभा में हुए कोरोना नियमो के उल्लंघन मामले में की है। इस सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए थे। बता दें की चुनाव आयोग के नियमानुसार चुनावी सभा आयोजित करने वाले प्रत्याशी को जनसभा में शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था करना अनिवार्य है। लेकिन 22 अक्टूबर को हुई इस सभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने सभा में शामिल हुए किसी भी व्यक्ति को ना ही मास्क उपलब्ध कराया और नाही सेनिटाइजर की व्यवस्था की। कोरोना नियमों का उल्लंघन एवं लोगों की जान को खतरे में डालने के लिए धारा 269 व 270 के अलावा आचार संहिता उल्लंघन की धारा 188 और आपदा प्रबंधन की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है।






Similar Posts