< Back
मप्र उपचुनाव 2020
मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी से की मांग, कमलनाथ पर कार्रवाई करें
मप्र उपचुनाव 2020

मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी से की मांग, कमलनाथ पर कार्रवाई करें

स्वदेश डेस्क
|
22 Oct 2020 3:19 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा डबरा में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी पर की गई टिप्पणी के बाद से प्रदेश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद यह मामला निर्वाचन आयोग पहुंच गया है। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया है।वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा - 'बहन इमरती देवी पर विवादास्पद टिप्पणी के लिये चुनाव आयोग कमलनाथ जी से जवाब मांग रहा है। देश चुनाव आयोग से जवाब मांग रहा है, लेकिन मैं सोनिया गांधी से जवाब मांग रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'मैंने मैडम सोनिया को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। मैं उनसे पुन: आग्रह करता हूं कि वे कमलनाथ जी के विरुद्ध कार्रवाई करें या फिर कहें कि था।





Similar Posts