< Back
मप्र उपचुनाव 2020
आचार्य प्रमोद कृष्णन के बिगड़े बोल, भाजपा चुनाव आयोग से करेगी शिकायत
मप्र उपचुनाव 2020

आचार्य प्रमोद कृष्णन के बिगड़े बोल, भाजपा चुनाव आयोग से करेगी शिकायत

स्वदेश डेस्क
|
28 Oct 2020 2:19 PM IST

भोपाल। उपचुनाव का समय नजदीक आने के साथ चुनाव प्रचार भी अपने पूरे चरम पर पहुंच गया है। स्थानीय नेताओं के साथ बड़े नेता भी अपने प्रत्याशी की जीत के लिए जनसभाओं को संबोधित कर रहे है।चुनावी सभाओं में कई नेताओं के बोल बिगड़ते दिख रहे है। जिसके चलते चुनाव आयोग सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद कृष्णन के बोल भी कल जौरा में आयोजित एक जनसभा में बिगड़ गए थे। जिसके बाद भाजपा ने प्रमोद कृष्णन की चुनाव आयोग में शिकायत करने का निर्णय लिया है।

दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कल जौरा में आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री को लक्ष्य करते हुए बेहद असभ्य और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की है। मामा के नाम से प्रसिद्ध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मारीच, शकुनि और कंस का मिला जुला मिश्रण बताया था। जिसके बाद भाजपा आचार्य प्रमोद कृष्णन की सभाओं पर रोक लगाने तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग चुनाव आयोग से करेगी।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक कृष्णन ने मामा के नाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ जो अमर्यादित टिप्पणी की हैं, वह मध्यप्रदेश की करोड़ों महिलाओं और बच्चों का अपमान है। चौहान महिलाओं, बेटियों और बच्चों के कल्याण के लिए लगातार काम करके मामा के रूप में लोकप्रिय हुए हैं। इसीलिए वे चौथी बार मुख्यमंत्री बनी बने हैं।




Similar Posts