< Back
मध्यप्रदेश
MP Weather Today

MP Weather Today

मध्यप्रदेश

MP Weather Today: उज्जैन-ग्वालियर संभाग में हीट वेव तो रीवा-मंडला समेत कई जिलों में हो सकती है बारिश

Deeksha Mehra
|
10 April 2025 8:10 AM IST

मौसम विभाग ने उज्जैन और ग्वालियर संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है, जबकि 17 जिलों में बारिश और ओले की आशंका जताई गई है। वहीं गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय दोपहर 12 बजे तक सीमित कर दिया गया है।

MP Weather Today : भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी और लू (हीट वेव) के तीखे तेवरों के बीच मौसम ने करवट ली है। बुधवार 9 अप्रैल 2025 को छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज बारिश और ओले गिरे, जिसके साथ इतनी तेज हवाएं चलीं कि कई पेड़ उखड़ गए। यह बदलाव गुरुवार 10 अप्रैल 2025 को भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने उज्जैन और ग्वालियर संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है, जबकि 17 जिलों में बारिश और ओले की आशंका जताई गई है। इस बीच, तीव्र गर्मी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों का समय दोपहर 12 बजे तक सीमित कर दिया गया है।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच, और मंदसौर में लू चलने का अलर्ट है, जहां तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। ग्वालियर, उज्जैन, धार, इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम, और रीवा में रात का तापमान 25 डिग्री से ऊपर होने की संभावना है।

दूसरी ओर श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं -कहीं ओले गिरने की भी सम्भावना है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ सक्रिय है, जिसके कारण ओले-बारिश का दौर चल रहा है। यह स्थिति अगले तीन दिन तक बनी रह सकती है, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

गर्मी के चलते स्कूल समय में बदलाव

बुधवार को मौसम ने दो रूप दिखाए- कहीं ओले-बारिश का सिलसिला रहा, तो कहीं लू का प्रकोप जारी रहा। छिंदवाड़ा में दोपहर को बारिश और ओले गिरे, वहीं पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर (अमरकंटक), नरसिंहपुर, बैतूल, जबलपुर, ग्वालियर, नीमच, गुना, मंदसौर, और सागर में भी मौसम बदला।

दूसरी ओर रतलाम में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 43.3 डिग्री, भोपाल में 41 डिग्री, इंदौर में 41.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.6 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री, और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

तीव्र गर्मी को देखते हुए भोपाल, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, नीमच समेत कई जिलों में स्कूलों का समय दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है, ताकि बच्चों को गर्मी से बचाया जा सके। ओले-बारिश से किसानों को फसलों के लिए राहत मिल सकती है, लेकिन तेज हवाओं और ओलों से नुकसान का खतरा भी है।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां लू और बारिश दोनों का असर एक साथ देखा जा रहा है। अगले तीन दिन तक इस मिश्रित मौसम के चलते जनजीवन पर असर पड़ सकता है।

Similar Posts