< Back
मध्यप्रदेश
MP IPS Transfer

MP IPS Transfer

मध्यप्रदेश

MP में 4 सीनियर IPS ट्रांसफर: मनीष शंकर शर्मा बने ADG रेल बनाया और ए साईं मनोहर को मिली साइबर की जिम्मेदारी

Deeksha Mehra
|
8 Feb 2025 8:30 AM IST

4 IPS Officers Transferred in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट के आयोजन के बीच राज्य सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। देर रात जारी किए गए आदेश के अनुसार, ए साईं मनोहर जो पहले एडीजी और ओएसडी मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली में पदस्थ थे, अब भोपाल वापस बुलाए गए हैं। उन्हें अब एडीजी साइबर पुलिस (PHQ) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, मनीष शंकर शर्मा को एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय का पद सौंपा गया है। इसके साथ ही डीपी गुप्ता को एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी, कोऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीँ मीनाक्षी शर्मा को ओएसडी मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली पदस्थ किया गया है।

एक माह बाद डीपी गुप्ता को परिवहन विभाग में चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में हटाए जाने के बाद अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले महीने जब उन्हें पद से हटाया गया था, तब से वे बिना किसी जिम्मेदारी के थे। अब उन्हें सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, लोक सेवा गारंटी और अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

इस बदलाव के बाद, शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट में साइबर क्राइम पर भी चर्चा की गई थी। यह मीट पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन करने के लिए बुलायी गई थी, जिसमें बदलते अपराध के तरीकों पर चर्चा की गई और पुलिस अधिकारियों को आधुनिक अपराधों से निपटने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग दी गई। इसी दौरान गृह विभाग ने इन अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए और ए साईं मनोहर को एडीजी साइबर पुलिस के पद पर नियुक्त कर दिया।

Similar Posts