< Back
मध्यप्रदेश
हर सेक्टर में इन्वेस्टर फ्रेंडली फ्रेमवर्क तैयार कर रही MP गवर्नमेंट- जापान में बोले सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश

MP CM Japan Visit: हर सेक्टर में इन्वेस्टर फ्रेंडली फ्रेमवर्क तैयार कर रही MP गवर्नमेंट- जापान में बोले सीएम मोहन यादव

Deeksha Mehra
|
28 Jan 2025 3:36 PM IST

CM Mohan Yadav Interactive Session on Investment : मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रण देने जापान पहुंचे है। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव भारतीय दूतावास में ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस सेशन में उन्होंने कहा कि, निवेशकों के अनुकूल हो पॉलिसी हो ये सरकार की प्राथमिकता है। मध्य प्रदेश सरकार हर सेक्टर में इन्वेस्टर फ्रेंडली फ्रेमवर्क तैयार कर रही है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि, जापान का प्राचीन काल से आधुनिक काल तक बहुत समृद्ध इतिहास रहा। जापान की उद्यमशीलता को नमन करता हूं जिसकी बदौलत आज जापान की विश्व के सामने अलग पहचान है।

मध्य प्रदेश के साथ भी जापान के व्यावसायिक दृष्टि से मजबूत संबंध है। मध्यप्रदेश से आज जापान को एल्युमिनियम, कार्बनिक रसायन, बॉयलर, मशीनरी, फार्मास्युटिकल उत्पाद समेत कई वस्तुओं का निर्यात किया जा रहा है।

नई निवेश नीति से वैश्विक निवेशक आकर्षित

सीएम मोहन यादव ने कहा कि विश्व के कई देशों के निवेशकों की मध्यप्रदेश के प्रति रुचि बढ़ी है। हमारी सरकार एनर्जी सेक्टर, माइनिंग, एजुकेशन, MSME समेत कई सेक्टर के लिए नई पॉलिसी बना रही है जिससे निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि नीति से अलग भी अगर निवेशक कोई बदलाव और सुविधा चाहेंगे तो सरकार खुले मन से उन्हें मदद करेगी।

इन सेक्टर में निवेश की संभावनाएं

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि लॉजिस्टिक, गारमेंट, खाद्य प्रसंस्करण, ईवी, आईटी के क्षेत्र में हमारी पॉलिसी बड़े निवेशकों को आकर्षित कर रही है। मध्यप्रदेश की अच्छी नीति और नीयत के बलबूते सभी तरफ से व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।


Similar Posts