< Back
मुरैना
कैलारस में नोटों से भरे गल्ले को उड़ा ले गए चोर
मुरैना

कैलारस में नोटों से भरे गल्ले को उड़ा ले गए चोर

Swadesh Digital
|
30 Nov 2020 5:33 PM IST

मुरैना। कैलारस में कई दिनों से पेटी चोर की घटना हो रही है। आज सुबह 10 बजे चोरों ने गल्ले की दुकान से ₹52000 से भरे नोटों के गल्ले को चुराकर ले गए। जिसकी शिकायत कैलारस थाने में की गई।

हम आपको बता दें कि डोंगरपुर मानगढ़ केशव पेट्रोल पंप के बगल से बृजलाल धाकड़ की गल्ले की दुकान है। जो सुबह अपनी गल्ले की दुकान खुला छोड़कर बगल में पड़ौसी की दुकान में चले गए, इतने बीच में चोरों ने नोटों से भरे गल्ले को उड़ा ले गए। जब बृजलाल धाकड़ अपनी दुकान में लौटकर आये। तब उन्हें अपना गल्ला नज़र नहीं आया। तब उन्होंने आसपास देखने की कोशिश की। तब उन्हें अपनी दुकान से 200 मीटर खाली गल्ले की पेटी जा मिली। फिर इस पूरी घटना की शिकायत कैलारस थाने में की गई।

गौरतलब है कि यह घटना 10 से 15 दुकानदारों के साथ हो गई। जिसमें अलग-अलग दुकानदार के नोटों से भरे गल्ले को चुराकर ले गए।

Similar Posts