< Back
मुरैना
उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में लगी आग, चार बोगियां जलकर खाक
मुरैना

उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में लगी आग, चार बोगियां जलकर खाक

स्वदेश डेस्क
|
26 Nov 2021 6:22 PM IST

मुरैना। उधमपुर से दुर्ग जा रही ट्रेन में आज शुक्रवार को आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेन की चार बोगियों में धुआं भर गया। ट्रेन को मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 20848 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में स्टेशन से निकलते ही A1 और A2 कोच में आग लग गई। हादसे की खबर मिलते ही ट्रेन को रोका गया। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत की बात ये रही की कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए। ट्रेन में आग के कारणों का पता नहीं लग सका है।

Similar Posts