< Back
मुरैना
मुरैना में मिले कोरोना संक्रमण के 73 मरीज
मुरैना

मुरैना में मिले कोरोना संक्रमण के 73 मरीज

Swadesh Digital
|
30 Jun 2020 9:51 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या लगभग 300 पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। जिसके चलते जिले में 3 दिन का कर्फ़्यू लागू लगाया गया लेकिन वहीं मेडिकल, सब्ज़ी, दूध आदि आवश्यक सेवा चालू रहेगी।

हम आपको बता दें कि प्रदेश में एक जुलाई से प्रारम्भ हो रहे 'किल कोरोना अभियान' का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुरैना जिले में कोरोना की समीक्षा करते हुए कहा कि एहतियातन लगाये गये कर्फ्यू को जारी रखा जाए। कमर कसकर रोग नियंत्रण का कार्य हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फीवर क्लीनिक पूरी क्षमता से कार्य करें। बुधवार से प्रारंभ होने वाले डोर टू डोर सर्वे में नागरिकों को रोग के लक्षणों के आधार पर आवश्यक उपचार और मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाए।

Similar Posts