< Back
ग्वालियर
लखनऊ के युवक की ग्वालियर के होटल में संदिग्ध मौत

लखनऊ के युवक की ग्वालियर के होटल में संदिग्ध मौत

ग्वालियर

MP NEWS: लखनऊ के युवक की ग्वालियर के होटल में संदिग्ध मौत, शराब पीने के बाद खाई थी दवा फिर...

Deeksha Mehra
|
16 Jan 2025 9:51 AM IST

Lucknow Youth Died under Suspicious Circumstances in Gwalior : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक होटल में लखनऊ के रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है की, युवक बिजनेस टूर पर ग्वालियर आया था और थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल में ठहरा हुआ था। युवक के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी रूम में थी। गर्लफ्रेंड ने बताया कि, युवक ने पहले शराब पी इसके बाद एक से दो सिगरेट पी और उसके बाद एक दवा खाई थी। इसी के बाद से युवक की तबियत बिगाने शुरू हुई थी।

पुलिस ने बताया कि, होटल के कमरे से शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं, जिसके कारण डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नशे के साथ दवाई के सेवन से युवक की मौत हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक की गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि, मृतक के परिजनों ने युवती पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

जानकारी के अनुसार, दिव्यांशु लखनऊ के एक निजी कंपनी में अधिकारी था। वह ग्वालियर में बिजनेस टूर पर आया था और थाटीपुर के मैक्सन होटल में सोमवार को एक कमरा किराए पर लिया था। मंगलवार रात उसने अपनी गर्लफ्रेंड को दिल्ली से बुलाया था। युवक की गर्लफ्रेंड ने बताया कि इससे पहले दिव्यांशु ने शराब पी थी और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा का सेवन किया था।

गर्लफ्रेंड के आने के बाद वह करीब एक घंटे तक कमरे में था और रात करीब 11 बजे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर थाटीपुर थाना (Thathipur Police Station) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ में उसने बताया कि दिव्यांशु शराब के नशे में था और उसने सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी दवा और नशे के ओवरडोज से मौत की संभावना जताई है।

इस मामले पर पुलिस ने कहा कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ पाएगा। इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Similar Posts