< Back
उत्तरप्रदेश
यूपी उपचुनाव में हार के बाद मायावती ने का बड़ा ऐलान, कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा

Mayawati

उत्तरप्रदेश

BREAKING NEWS: यूपी उपचुनाव में हार के बाद मायावती ने का बड़ा ऐलान, कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा

Deeksha Mehra
|
24 Nov 2024 12:45 PM IST

Mayawati Press Conference: लखनऊ। यूपी की 9 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव में हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार 24 नवंबर को बड़ा ऐलान कर दिया है। मायावती ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए चुनाव में फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक देश में फर्जी वोट डालने को रोकने के लिए चुनाव आयोग कोई ठोस कदम नहीं उठाता तब तक उनकी पार्टी देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार जो मतदान हुआ है और उसके बाद जो नतीजे आए, उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे।

अब तो EVM के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है। देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ खासकर उपचुनावों में तो अब ये कार्य काफी खुलकर किया जा रहा है। ये सब हमें हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में देखने को भी मिला है।

कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा

उन्होंने आगे कहा, 'महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा के हुए आम चुनाव में भी इसे लेकर काफी आवाजें उठाई जा रही है। ये हमारे देश और लोकतंत्र के लिए खतरे की बड़ी घंटी भी है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी ने ये फैसला लिया है कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं तब तक हमारी पार्टी देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। हमारी पार्टी देश में लोकसभा व राज्यों में विधानसभा के चुनाव तथा स्थानीय निकायों के चुनाव पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ेगी।

संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जिम्मेदार यूपी सरकार

यूपी के संभल में पथराव की घटना पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, मैं यूपी सरकार से यह भी कहना चाहूंगी कि कल यूपी में उपचुनाव के अप्रत्याशित नतीजों के बाद पूरे मुरादाबाद मंडल में, खासकर संभल जिले में काफी तनाव था। ऐसी स्थिति में सरकार और प्रशासन को संभल में मस्जिद-मंदिर विवाद का सर्वे करने का काम आगे बढ़ाना चाहिए था।

यह काफी बेहतर होता, लेकिन ऐसा न करके आज सर्वे के दौरान जो भी हंगामा और हिंसा हुई, उसके लिए यूपी सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। यह बेहद निंदनीय है। यह काम दोनों पक्षों को साथ लेकर शांतिपूर्वक तरीके से होना चाहिए था, जो नहीं किया जा रहा है। मैं संभल के सभी लोगों से वहां शांति बनाए रखने की पुरजोर अपील करती हूं।

Similar Posts