< Back
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ का रहस्यमयी वार्ड, अब तक 5 पार्षदों की हो चुकी मौत, अब नहीं मिल रहा उम्मीदवार
छत्तीसगढ़

मौलाना आजाद वार्ड क्रमांक 2: छत्तीसगढ़ का रहस्यमयी वार्ड, अब तक 5 पार्षदों की हो चुकी मौत, अब नहीं मिल रहा उम्मीदवार

Deeksha Mehra
|
10 Jan 2025 2:19 PM IST

Maulana Azad Ward No. 2: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ कई रहस्यमयी चीजों से भरा हुआ है। चाहे मंदिर हो, नदी हो या कोई त्यौहार, यहां लगभग सब कुछ एक मिस्ट्री ही लगता है। अब एक और खबर सामने आ रही है कि, सूरजपुर के मौलाना आजाद वार्ड क्रमांक 2 में कई रहस्य हैं। यहां अब तक पांच निर्वाचित पार्षदों की मौत हो गई है। इसकी वजह से अब सभी गांववाले खौफजदा हैं। इसके चलते यहां से कोई उम्मीदवारी ही नहीं करना चाह रहा है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में जल्द ही निकाय और पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं और ह वार्ड OBC वर्ग के लिए आरक्षित है। इस बीच ऐसी अफवाह का सामने आने से लोगों ने चुनाव लडके से ही इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि, हम बिना पार्षद के रह लेंगे लेकिन कम से कम जिन्दा तो रहेंगे।

बताया जा रहा है कि, सूरजपुर जिले का क्रमांक 2 मौलाना आजाद वार्ड में 25 सालों में हुए चुनाव में जो भी पार्षद चुना गया, उसकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। अब आलम यह है कि यहां कोई चुनाव लड़ने के लिए आगे नहीं आ रहा है। पार्टियों लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली है लेकिन कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार ही नहीं है।

कार्यकाल ख़त्म होने से पहली पार्षद की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक मौलाना आजाद वार्ड क्रमांक-2 से जो भी पुरुष पार्षद चुना गया है उसकी कार्यकाल ख़त्म होने से पहले ही किसी दुर्घटना में या किसी बिमारी के चलते मौत हो गई है। वहीं अगर कोई महिला पार्षद चुनी गई तो उसके पति की मौत हो गई। आलम यह है कि यह वार्ड पिछले एक साल से बिना पार्षद का है।

बीजेपी पार्षद की हुई मौत

गौरतलब है कि, पिछले निकाय चुनाव में इस वार्ड से बीजेपी नेता जियाजुल हक जीतकर पार्षद बने थे। पार्षद के कार्यकाल के दौरान ही जियाजुल हक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में अब तक कुल 5 पार्षदों को रहस्यमयी परिस्थिती में मौत हो चुकी है। वहीं बीजेपी कांग्रेस पार्टी का कहना है कि, यह भ्रामक है। लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है।

Similar Posts