< Back
उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश
Ghaziabad Building Fire: गाजियाबाद की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत 4 की मौत
|19 Jan 2025 10:17 AM IST
Massive Fire in Ghaziabad Building : उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद की तीन मंजिला ईमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गई है। इस हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मकान के दूसरे फ्लोर में आग लगी है। आग लगने के समय तीसरे फ्लोर पर कुल 8 लोग थे। जिसमें से 4 को बचाया गया है।
पुलिस ने बताया कि, आज सुबह 7 बजे के करीब एक मकान की तीसरी मंजिला में आग लगने की सूचना दी गई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घर की दीवार को तोड़कर लोगों को बचाया गया। आग पर काबू पाने से बाद एक महिला और तीन बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।