< Back
मध्यप्रदेश
मंडला नक्सली एनकाउंटर फेक! जीतू पटवारी ने सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग
मध्यप्रदेश

MP News: मंडला नक्सली एनकाउंटर फेक! जीतू पटवारी ने सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग

Deeksha Mehra
|
15 March 2025 12:30 PM IST

Jeetu Patwari Demands Investigation of Mandla Naxalite Encounter : मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हाल ही में हुए नक्सली एनकाउंटर को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना से आदिवासी समाज में गहरी नाराजगी है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि मंडला जिले में कथित नक्सली एनकाउंटर के बाद एक नया विवाद सामने आया है। पुलिस ने कान्हा क्षेत्र में एक नक्सली के मारे जाने का दावा किया था, जिसे मृतक के परिजनों ने फर्जी एनकाउंटर बताया। मृतक की पहचान खटिया नारंगी गांव के हीरन सिंह के रूप में हुई है, और उनके परिवार ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि हीरन निर्दोष था। इस घटना से क्षेत्र के आदिवासी समाज में भी काफी नाराजगी है।

जीतू पटवारी ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि राज्य सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और परिजनों की शिकायत के सभी बिंदुओं को प्राथमिकता से जांच में शामिल करना चाहिए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि इस मामले को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दोषियों को सजा मिले।

गौरतलब है कि, हाल ही में मंडला स्थित कान्हा नेशनल पार्क में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराने का दावा किया था। लेकिन अब इस मामले को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लग गई है। कांग्रेस और आदिवासी समाज के लोग इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठा रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।


Similar Posts