< Back
छत्तीसगढ़
बीजापुर में जवानों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली वर्दी के साथ IED और डेटोनेटर समेत कई उपकरण जब्त
छत्तीसगढ़

Bijapur Anti Naxal Operation: बीजापुर में जवानों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली वर्दी के साथ IED और डेटोनेटर समेत कई उपकरण जब्त

Deeksha Mehra
|
31 Jan 2025 9:03 AM IST

Bijapur Anti Naxal Operation : छत्तीसगढ़। बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान (Naxal Anti-Operation) के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने तुमरेल के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखे गए विस्फोटक (Explosives) और अन्य सामग्री बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, जवानों द्वारा बरामद की गई सामग्री में 10 क्विंटल यूरिया , डेटोनेटर , आईईडी (IED) बनाने की सामग्री, नक्सलियों की काली वर्दी और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल हैं। इससे पहले भी कोमटपल्ली क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली थी। इन सभी सामानों को सुरक्षाबलों ने सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।

नक्सल विरोधी अभियान में सख्ती

बीजापुर में पामेड़ थाना के नवीन सुरक्षा कैंप (New Security Camp) की स्थापना के बाद, कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) की संयुक्त टीम ने 29 जनवरी 2025 को इस अभियान को तेज किया। इस टीम ने जंगल में गश्त और तलाशी अभियान जारी रखते हुए नक्सलियों द्वारा छिपाए गए खतरनाक सामान को बरामद किया।

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुरक्षाबलों ने विशेष रणनीतियों का पालन किया है। इसके अलावा नक्सल विरोधी अभियानों को और भी अधिक तेज़ी से चलाया जा रहा है ताकि नक्सलियों का प्रदेश से जल्द सफाया किया जा सके।

Similar Posts