< Back
छत्तीसगढ़
2 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त
छत्तीसगढ़

दुर्ग में गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 2 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त

Deeksha Mehra
|
17 April 2025 3:35 PM IST

Ganja Smugglers in Durg : छत्तीसगढ़। दुर्ग में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अलग-अलग जगह पर रेड मारते हुए 2.85 लाख रुपए का माल जब्त किया है। वहीं दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी (प्रशिक्षु आईपीएस) राहुल बंसल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल 2025 को उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से गांजा की सप्लाई करते हैं। इसके बाद उन्होंने एएसआई राजेश देवांगन को आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

राजेश देवांगन शाम 6.10 बजे अपनी टीम के साथ नेवई डैम इमली झाड़ के पास पहुंचे। उनकी टीम वहां दो घंटे तक आरोपी का इंतजार करती रही। इसी दौरान शाम 7:42 बजे उन्होंने देखा कि आरोपी राज कुमार ठाकुर (53 साल) और मुकेश मोदी (45 साल) गांजा के साथ पहुंचे।

पुलिस की टीम ने तुरंत छापेमारी करके उन्हें पकड़ा। तलाशी लेने पर राजकुमार ठाकुर के कब्जे से एक नीले रंगी की स्कूटी में हरे पीले रंग के थैले के अंदर 2.172 किग्रा गांजा मिला। जब्त गांजा की कीमती 20 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही उसके पास से गांजा की बिक्री रकम 13,500 रुपए जब्त किये गए।

इसी तरह मुकेश मोदी के कब्जे से एक सिल्वर रंग की फोर्ड फिगो कार के अंदर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर 13.354 किग्रा गांजा मिला। इस गांजा की कीमत 1,30,000 रुपए बताई जा रही है। इस तरह पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.85 हजार रुपए का गांजा और वाहन जब्त कर उनके खिलाफ एनडीपीएस की कार्रवाई की।


Similar Posts