< Back
छत्तीसगढ़
ED की बड़ी कार्रवाई, सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों के सहयोगियों की  387 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ed

छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा ऐप मामला: ED की बड़ी कार्रवाई, सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों के सहयोगियों की 387 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Deeksha Mehra
|
7 Dec 2024 2:09 PM IST

Mahadev Satta App Case : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में ED अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत महादेव ऑनलाइन बुककेस में 387.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति कुर्क की है। ये सारी संपत्ति सट्टा ऐप के प्रमोटरों के सहयोगियों की बताई जा रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्ति चल (मॉरीशस स्थित कंपनी, तानो इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड द्वारा एफपीआई और एफडीआई के माध्यम से हरि शंकर टिबरेवाल से संबंधित निवेश) और अचल संपत्ति के रूप में है।

ED अधिकारियों के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में स्थित है। यह संपत्ति कई सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइटों के प्रमोटरों, पैनल ऑपरेटरों और प्रमोटरों के सहयोगियों के नाम पर है।

इससे पहले इस मामले में 142.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के लिए दो अनंतिम कुर्की आदेश जारी किए गए थे। इस प्रकार इस मामले में अपराध की कुल आय 2295.61 करोड़ रुपये (लगभग) जब्त की गई है। जांच के दौरान ईडी ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और विशेष न्यायालय (पीएमएलए) रायपुर के समक्ष चार अभियोजन शिकायतें दायर की हैं।

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले की जांच शुरू की और कई लोगों को गिरफ्तार किया। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी इस मामले में पूछताछ की गई। इस ऐप के पीछे राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स का हाथ होने के आरोप भी लगे थे।

Similar Posts