< Back
अन्य
देवास में दो मंजिला मकान गिरा, 9 लोग सुरक्षित निकाले गए
अन्य

देवास में दो मंजिला मकान गिरा, 9 लोग सुरक्षित निकाले गए

Swadesh Digital
|
26 Aug 2020 9:30 AM IST

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में मंगलवार की देर शाम एक दोमंजिला मकान अचानक ढह गया, जिसके मलबे में दबे 12 लोगों में से नौ को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं दो-तीन लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। देवास के चंद्रमौली शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि स्टेशन रोड स्थित नई आबादी क्षेत्र में स्थित एक मकान मंगलवार की शाम में अचानक ढह गया। इस मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली, जिनमें से नौ लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

उन्होंने बताया कि भोपाल से एनडीआरएफ का बचाव दल बुलाया गया है। वहीं नगर निगम के बचाव दल भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। (आईएएनएस)

Similar Posts