< Back
अन्य
मुरैना: दो और कोरोना संक्रमित आये सामने, प्रशासन हुआ सतर्क
gwalior
अन्य

मुरैना: दो और कोरोना संक्रमित आये सामने, प्रशासन हुआ सतर्क

स्वदेश डेस्क
|
1 May 2020 9:44 PM IST

मुरैना। शहर में लगातार दूसरे दिन दो और कोरोना संक्रमित मिले है। जिले में आज आई संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट में दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसमें से एक एक दिल्ली में हलवाई और दूसरा फौजी है। जोकि सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के गृह ग्राम ओरेठी का रहने वाला है। फौजी की बटालियन में कोरोना पीडि़त मिलने पर उसकी भी जांच कराई गई थी। जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वहीँ दूसरा संक्रमित हलवाई अपने पुत्र के साथ ट्रक में बैठकर मुरैना आया था। हलवाई के संक्रमित मिलने के बाद उसके संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। दोनों संक्रमितों को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मुरैना में कल भी एक संक्रमित मिला था। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।जिसमें से अब तक 14 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है।


Similar Posts