< Back
अन्य
माधव नेशनल पार्क में टाइगर आराम फरमाते हुए कैमरे में कैद
अन्य

माधव नेशनल पार्क में टाइगर आराम फरमाते हुए कैमरे में कैद

स्वदेश डेस्क
|
5 April 2023 11:53 AM IST

नेपाल सिंह बघेल, शिवपुरी

शिवपुरी। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में पिछले माह दो मादा और एक नर टाइगर लाया गया था जिन्हें पिछले दिनों ही नवरात्रा में बाड़े से बाहर खुले जंगल में छोड़ा गया। इन तीनों टाइगर ने नरवर मड़ीखेड़ा बांध से सटे टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र, झिरना मंदिर क्षेत्र को अपना नया ठिकाना बना लिया है जहां इनकी लोकेशन पर लगातार वन विभाग को मिल रही है। मंगलवार की शाम एक नर टाइगर नरवर रोड़ पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के समीप आराम फरमाता हुआ एक युवक के कैमरे में कैद हुआ। अब ऐसा लग रहा है जैसे शिवपुरी के जंगल इन टाइगर को रास आने लगे हैं और उन्हें अपने लिए आरामगाह भी तलाश लीं हैं साथ ही शिकार भी करना शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 10 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासांे से शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में दो मादा एवं एक नर टाइगर को रिलीज किया गया था जिन्हें कुछ समय बाड़े में विशेष निगरागी में रखा उसके बाद इन्हें खुले जंगल में छोड़ दिया गया है।

Similar Posts