< Back
अन्य
जबलपुर: कोरोना का बढ़ रहा कहर, तीन महीने की बच्ची की हुई मौत
gwalior
अन्य

जबलपुर: कोरोना का बढ़ रहा कहर, तीन महीने की बच्ची की हुई मौत

स्वदेश डेस्क
|
7 May 2020 3:32 PM IST

जबलपुर। शहर में कल देर रात आईसीएमआर एवं डीआरडीई लैब ग्वालियर से संदिग्धों की आई जाँच रिपोर्ट्स में पांच लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों में चार अन्य मरीजों के साथ एक तीन महीने की बच्ची भी शामिल है।जोकि अपनी माँ के संपर्क में आने से संक्रमित हो गई थी। इस बच्ची की तबियत खराब होने के बाद गत सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह बच्ची की मौत हो गई थी। कल आई रिपोर्ट में इसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबलपुर में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर तीन हो गया है।

जानकारी के अनुसार बच्ची को मंगलवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया था और प्रारंभिक लक्षणों के हिसाब से मस्तिष्क ज्वर अथवा वायरल इंसेफेलाइटिस बताया गया था। बाद में देर रात बच्ची को वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा था, जिसके बाद भी उसकी जान नहीं बची। शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्र हनुमानताल से होने की वजह से बच्ची के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। कल रात आई रिपोर्ट में अन्य संक्रमितों में रानीताल निवासी चिन्ना बाबू उम्र 22 साल, डेनियल उम्र 18 साल, चांदनी चौक निवासी फ़ियामुद्दीन उम्र 12 साल, एवं फारुख मोहम्मद उम्र 31 साल शामिल है।शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 115 हो गया है।




Similar Posts