< Back
अन्य
सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी
अन्य

सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी

स्वदेश डेस्क
|
14 Feb 2022 6:27 PM IST

रतलाम। प्रकाशनगर फोरलेन पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हाल ही में वैवाहिक बंधन में बंधे नवविवाहित युगल की भी हादसे में मौत हो गई। उनके अलावा उनकी दो रिश्तेदार भी हादसे का शिकार बनी हैं।

जानकारी के अनुसार धार के धरमपुरी में हाईवे पर रेस्टोरेंट चलाने वाले रविराज सिंह राठौड़ की शादी 2 फरवरी को राजस्थान की रेनुकुंवर उम्र 27 साल, निवासी जोबनेर, जयपुर से हुई थी। शादी के बाद रेनु पहली बार मायके जा रही थी। उसे छोड़ने के लिए पति रविराज के साथ ही दो बुआ भी उनके साथ एर्टिगा कार (एमपी-39/सी-0957) से जा रही थीं। उसी समय प्रकाशनगर फोरलेन के पास ये हादसा हो गया।टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके ड्राइवर सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से मृतकों के शव को निकलवाया। हादसे में रविराज की मां विनोद कुंवर गंभीर रूप से घायल है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Similar Posts