< Back
अन्य
हंसी-मजाक के बीच युवक को दबे पांव दबोच ले गई मौत..!
अन्य

रीवा: हंसी-मजाक के बीच युवक को दबे पांव दबोच ले गई मौत..!

Swadesh Digital
|
25 Oct 2024 11:53 AM IST

रीवा: मौत कब कहां और किस स्थिति में आ जाये कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही हैरान करने वाला मामला रीवा में सामने आया है। जहां एक युवक दोस्तों से बात करते-करते अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और उसके प्राण पखेरू उड़ गये। इस तरह अचानक आई मौत से मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई।

युवक की मौत का यह हैरान कर देने वाला वीडियो रीवा शहर के सिरमौर चौराहे का है जो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन बजरंग नगर निवासी शहर के युवा व्यापारी विनय सिंह बघेल के भाई प्रकाश सिंह बघेल दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। सभी आपस में मौत जैसी अनहोनी घटना से बेखबर होकर बातचीत कर रहे थे तभी प्रकाश बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।

जब तक उनके दोस्तों को कुछ समझ में आता तब तक उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। घटना से घबराये दोस्तों ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिशें की और उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक प्रकाश को हार्ट अटैक आया था जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना ने ना सिर्फ लोगों को हैरान कर दिया बल्कि युवाओं को झकझोर कर रख दिया है।


Similar Posts