< Back
अन्य
Narendra modi

प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे जबलपुर 

अन्य

प्रधानमंत्री मोदी कल आएंगे जबलपुर, रानी दुर्गावती स्मारक का करेंगे शिलान्यास

स्वदेश डेस्क
|
4 Oct 2023 4:20 PM IST

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती और 12 हजार करोड़ के विकास कार्य के भूमि पूजन करने जबलपुर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 2 घंटे शहर में रहेंगे। सभा स्थल की सुरक्षा की जवाबदारी एसपीजी ने संभाल ली है। प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए सड़क भी बनाई गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जबलपुर यातायात पुलिस ने शहर का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। सदर, सिविल लाइन, पेंटीनाका, गोरा बाजार के मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी कार्य न हो तब तक इन मार्गों का उपयोग न करें। इसके साथ ही जनता से सहयोग करने की अपील की है।

करोड़ो के विकास कार्यो की देंगे सौगात -

इस दौरान पीएम मोदी वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी सूत्रों के अनुसार PM मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे राज्य के विभिन्न हिस्सों को लगभग 12 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भी सौगात देंगे।

सभा में एक लाख लोगों के आने की संभावना -


प्रधानमंत्री की सभा में करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है, जो की जबलपुर नरसिंहपुर डिंडोरी कटनी छिंदवाड़ा मंडला बालाघाट से आ सकते है। प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए तीन डोम बनाए गए हैं, जिनमें लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री मंच पर जिस जगह बैठेंगे उसे जगह को ठंडा रखने के लिए एसी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग ढाई हजार पुलिसकर्मी जिनमें आईपीएस भी शामिल है, लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए 4 अक्टूबर की सुबह से 5 अक्टूबर की रात तक हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडिंग, ड्रोन समेत अन्य उड़ने वाले उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।

Similar Posts