< Back
अन्य
27% आरक्षण की सौगात से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को मैदान मारने में आसानी होगी
अन्य

27% आरक्षण की सौगात से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को मैदान मारने में आसानी होगी

Swadesh News
|
2 Aug 2021 4:18 PM IST

राजगढ़/श्याम चोरसिया। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं में 27% का आरक्षण की सौगात देकर मेडिकल लाइन में पिछड़े वर्ग के अवसर ओर बढ़ा दिए।इस सौगात से चिकित्सा तंत्र और मजबूत, गतिशील होगा। डॉक्टरों की तंगी से झुझते देश को बड़ी संख्या में योग्य डॉक्टर मिल सकेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के इस साहसिक फैसले को इतिहासिक बताते हुए राजगढ़ बीजेपी के सदर दिलवर यादव, महामंत्री कैलाश सोनी, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, राजगढ़ पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बनवारी सोनी, मंडल अध्यक्ष चंदन अग्रवाल ने शासन की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं से किसानो,मजदूरों, महिलाओं, विद्यर्थियों, बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं को मिल रहे सीधे लाभों का विस्तार से उल्लेख किया। इन नेताओं ने माना यदि कोरोना महामारी नही फैलती तो चिकित्सा तंत्र के सुरागों, डॉक्टरों, तकनीकी विषेशज्ञों की घोर तंगी ओर निजी चिकित्सालयों की कथित डकैती का पता ही नही चलता। न फर्जी नर्सिग होम्स, दलालो का पर्दाफाश होता। अब सरकार को इन सुरागों का इलाज करने का मौका मिला। पहली कड़ी में 300 फर्जी नर्सिग होम्स में से 60 के लगभग नर्सिग होम्स की मुश्के कस दी। इन नेताओं ने बताया कि प्रदेश भर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिली सौगातों से खुश है। खुशी को जन जन में बांटने के लिए मिठाई बांटी।


Related Tags :
Similar Posts