< Back
अन्य
एक नन्ही बिटीयां को जन्म देने के बाद मां की हुई मृत्यु
अन्य

एक नन्ही बिटीयां को जन्म देने के बाद मां की हुई मृत्यु

स्वदेश डेस्क
|
10 July 2021 8:02 PM IST

छतरपुर। लवकुशनगर अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम माधोपुर में अपने मामा के घर शादी समारोह में आई महिला मुस्कान अनुरागी पति संजू अनुरागी उम्र लगभग 20 वर्ष जो गर्भवती थी जिसको पीड़ा होने पर चंदला स्वास्थ्य केंद्र परिजन लेकर पहुचे जहाँ उसने बच्ची को जन्म दिया, महिला की हालत और गंभीर होने पर लवकुशनगर रिफर किया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

चंदला एवं लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की पोस्टिंग ना होने के कारण महिला की प्रसव पीड़ा के वक्त मौत हो गई lमासूम बच्ची की निगाहें अपनी मां को तलाश रही है अब वह किसके सहारे जिएगीl भविष्य में इस प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए चंदला एवं लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला डॉक्टर की पोस्टिंग जल्द से जल्द की जानी चाहिए ताकि मासूम बच्चियों की मांओं को बचाया जा सके।

Similar Posts