अन्य
डिंडोरी: जनजाति कल्याण केन्द्र में लगी मोबाइल कोर्ट, 484 दिव्यांगों को मिले उपकरण
अन्य

डिंडोरी: जनजाति कल्याण केन्द्र में लगी मोबाइल कोर्ट, 484 दिव्यांगों को मिले उपकरण

Swadesh Bhopal
|
10 Nov 2025 12:50 AM IST

Dindori में Divyang Commissioner की मोबाइल कोर्ट में 484 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण, कई मामलों का मौके पर निराकरण।

डिंडौरी। दिव्यांगजन आयुक्त भोपाल के चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन रविवार को जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 484 हितग्राहियों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।

दिव्यांगजन आयुक्त डॉ. अजय खेमरिया ने मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगजनों के आवेदन प्राप्त किए और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराया। इस मोबाइल कोर्ट को जनजाति कल्याण केंद्र में आयोजित वार्षिक स्वास्थ्य शिविर के साथ जोड़ा गया था। यह जानकारी उपसंचालक आयुक्त न्यायालय आर. पी. खरे ने दी।



मोबाइल कोर्ट में सहायक उपकरण वितरण के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों से जुड़े आवेदन भी निपटाए गए।

कार्यक्रम में श्याम बनवाले (जनजाति कल्याण केंद्र प्रभारी), जाम सिंह, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, रेडक्रॉस चेयरमैन श्याम सिंह कुमरे, पूर्व आयुक्त संदीप रजक, उप संचालक सामाजिक न्याय श्याम सिंगोरे सहित डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, विद्यार्थी, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मोबाइल कोर्ट का शुभारंभ आयुक्त दिव्यांगजन डॉ. अजय खेमरिया द्वारा किया गया।

Similar Posts