< Back
अन्य
मंत्री कमल पटेल अचानक पहुंचे थाने, टीआई समेत स्टाफ की लगाई फटकार, कहा - नौकरी करने लायक नहीं
अन्य

मंत्री कमल पटेल अचानक पहुंचे थाने, टीआई समेत स्टाफ की लगाई फटकार, कहा - नौकरी करने लायक नहीं

स्वदेश डेस्क
|
12 May 2023 6:56 PM IST

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल भी कृषि मंत्री के गुस्से का शिकार हो गए।

देवास/वेबडेस्क। कृषि मंत्री कमल पटेल गुरुवार देर रात अचानक देवास जिले के सतवास थाने पहुंचे। उन्होंने टीआई सहित पूरे स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और बर्खास्त करने की बात भी कही। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंत्री पटेल पुलिसवालों से कहते दिख रहे हैं कि तुमने सरकार की छवि खराब की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 3-4 दिन से एक खराब डंपर देवास-इंदौर रोड के डाबरी फाटे पर खड़ा था। इस डंपर से टकराकर 6 से अधिक लोग घायल हो गए थे। गुरुवार रात भी डाबरी निवासी एक व्यक्ति इससे टकरा गया। उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल राजस्थान प्रवास के बाद इंदौर से हरदा के लिए जा रहे थे। रास्ते में उन्हें ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों ने उनसे पुलिस और प्रशासन की इस लापरवाही की शिकायत की। इसके बाद तमतमाए मंत्री पटेल रात करीब 11 बजे थाने पहुंच गए। इस लापरवाही पर टीआई अमित सिंह जादौन सहित पूरे स्टाफ की क्लास लगा दी। वहां मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल भी कृषि मंत्री के गुस्से का शिकार हो गए।

Similar Posts