< Back
अन्य
गोधरा कांड पर बनी ‘साबरमती’ फिल्‍म टैक्स फ्री, हर दर्शक के लिए क्‍यों जरूरी है यह फिल्म?
अन्य

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: गोधरा कांड पर बनी ‘साबरमती’ फिल्‍म टैक्स फ्री, हर दर्शक के लिए क्‍यों जरूरी है यह फिल्म?

Swadesh Digital
|
19 Nov 2024 1:46 PM IST

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म साबरमती को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। 2002 के गुजरात के गोधरा कांड में साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग की दुखद घटना पर आधारित इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने AUAP द्वारा आयोजित एक सेमिनार में की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारे देश के नैतिक मूल्यों और ऐतिहासिक घटनाओं को समझाने का माध्यम है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के सभी विधायक और सांसद फिल्म साबरमती जरूर देखेंगे।

धीरज सरना के निर्देशन में बनी फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

धीरज सरना के निर्देशन में बनी और विक्रांत मैसी के अभिनय से सजी इस फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, यह उनकी पिछली फिल्म 12वीं फेल के मुकाबले कम रही।

ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, साबरमती ने वीकेंड पर कुल 6.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जो शनिवार के 2.1 करोड़ रुपये और ओपनिंग डे के 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है। फिल्म का कुल सकल कलेक्शन 8.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

फिल्म के संदेश और प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया

साबरमती गोधरा कांड की त्रासदी को सच्‍चाई से पर्दे पर प्रदर्शित करती है, साथ ही यह भी दर्शाती है कि इस घटना को कितना तोड़ मरोड़ कर लोगों के सामने पेश किया गया। दर्शकों और समीक्षकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। टैक्स फ्री होने के बाद उम्मीद है कि फिल्म के दर्शकों की संख्या और बढ़ेगी।

Similar Posts