< Back
अन्य
न्यायाधीश राकेश सनोडिया ने आमला न्यायालय में पदभार ग्रहण किया
अन्य

न्यायाधीश राकेश सनोडिया ने आमला न्यायालय में पदभार ग्रहण किया

स्वदेश डेस्क
|
7 April 2023 7:47 PM IST

आमला। आमला न्यायालय में सिविल न्यायाधीश वर्ग 1 के पद पर विदिशा से स्थानांतरण होकर आमला आए गुरुवार 6मार्च को न्यायाधीश राकेश सनोडिया ने आमला न्यायालय में पदभार ग्रहण कर लिया है।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ आमला की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। सभी अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश सनोडिया को अपना परिचय दिया। अपर जिला एवं सेशन जज अतुलराज भलावी, सिविल जज रीना पिपलया, अधिवक्ता संघ सचिव दिनेश सोनी, वेदप्रकाश साहु, अनिल पाठक, हिरमन नागपूरे, रमेश दामले, केएल सोंलकी, मधुकर महाजन, शिवपाल उबनारे, हरिशंकर पाल सहित अधिवक्ता संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Tags :
Similar Posts