< Back
अन्य
दर्दनाक हादसा :पिकनिक मनाने गए परिवार के पांच सदस्य डूबे, तीन की लाश मिली
अन्य

दर्दनाक हादसा :पिकनिक मनाने गए परिवार के पांच सदस्य डूबे, तीन की लाश मिली

स्वदेश डेस्क
|
17 Nov 2020 7:57 PM IST

सागर। जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित वाटरफाल मपर पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच सदस्य नहाते हुए डूब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। डूबने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने तीन लोगों के शव बरामद कर लिये हैं, जबकि दो लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, शहर के इतवारी क्षेत्र में रहने वाले नसिर खान परिवार के साथ राहतगढ़ स्थित वाटरफॉल पर पिकनिक माने के लिए गए थे। यहां नहाते समय परिवार के पांच लोग गहरे पानी में चले गए और डूब गए।वाटरफॉल के किनारे बैठी नसीर की पत्नी ने परिवार के सदस्यों को डूबता देख पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुचंकर एनडीआरएफ की टीम के साथ बचाव कार्य शुरू किया।

बताया जा रहा है की नसीर का परिवार प्रतिबंधित क्षेत्र में नहाने गया था। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। अब तक नसिर, उसकी बेटी रोजी, और भांजी रूबी की लाशें मिली है। जबकि नसीर के बेटे नसीम और दूसरी भांजी हिना की तलाश की जा रही है


Similar Posts