< Back
अन्य
रायसेन : शहर में 19 जमाती मिले संक्रमित, रेड जोन में आने का बढ़ा खतरा
gwalior
अन्य

रायसेन : शहर में 19 जमाती मिले संक्रमित, रेड जोन में आने का बढ़ा खतरा

स्वदेश डेस्क
|
20 April 2020 4:24 PM IST

रायसेन। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। पिछले दो दिनों से राज्य में घटते कोरोना ग्राफ के बीच आज रायसेन में 19 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। शहर में दो दिन पहले क्वारंटाइन किये 57 लोगों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। जहां से आज आई रिपोर्ट्स में 16 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

आज मिले सभी संक्रमित जमाती हैं। इससे पहले मिले 8 संक्रमितों में से 6 जमाती थे। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। नए संक्रमितों के मिलने के बाद रायसेन प्रदेश में संक्रमण के मामले में छठवें स्थान पर आ गया है।सोमवार को मिले संक्रमितों में से 9 रायसेन के पास अल्ली गांव के हैं। एक मरीज मऊपथरई गांव का है। 9 अन्य रायसेन के ही हैं। नए संक्रमितों के मिलने के बाद शहर के रेड जोन में शामिल होने का बढ़ा खतरा।


Similar Posts