< Back
इंदौर
लव जिहाद का मामला

लव जिहाद का मामला

इंदौर

लव जिहाद का मामला: जाहिद खान बना राहुल, पुलिस भी वीडियो देखकर हैरान

Rashmi Dubey
|
13 Jan 2025 11:27 PM IST

MP News: इंदौर में एक युवक द्वारा नाम बदलकर लड़कियों को शोषण का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जाहिद खान नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिनके पास कई लड़कियों के अश्लील फोटो और वीडियो बरामद हुए। जांच में जाहिद ने यह स्वीकार किया कि वह 'राहुल सिंह' नाम से लड़कियों को अपनी चंगुल में फंसाता था।

कैसे पकड़ाया जाहिद

इंदौर के मालवीय नगर स्थित एंगर स्ट्राइक कैफे में एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के कारण पकड़ लिया गया। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल को सूचना मिली थी कि वहां एक युवक एक लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। जब कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, तो युवक ने खुद को राहुल सिंह बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना असली नाम जाहिद खान बताया। जांच के दौरान जाहिद के पास से कई लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो मिले।

नकली दस्तावेजों का खुलासा

जाहिद के मोबाइल में एक एडिटेड आधार कार्ड भी बरामद हुआ, जिसमें 'वेदिका शर्मा' का नाम था। इसी दस्तावेज का इस्तेमाल वह लड़कियों को फंसाने और होटलों में ले जाने के लिए करता था।

सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी

जाहिद ने बताया कि वह 'राहुल सिंह' के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी चला रहा था, जिससे वह लड़कियों को आकर्षित करता था। हिन्दू जागरण मंच की मदद से उसे थाना एमआईजी भेज दिया गया है, और पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Similar Posts