< Back
इंदौर
एक क्लिक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1961 करोड़ किए ट्रांसफर…
इंदौर

लाड़ली बहनों के खातों में फिर आयी खुशियों की किस्‍त: एक क्लिक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1961 करोड़ किए ट्रांसफर…

Swadesh Digital
|
9 Nov 2024 6:34 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के तहत, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर से एक ही क्लिक में राज्य की बहनों को बड़ी सौगात दी। शनिवार, 9 नवंबर को मुख्यमंत्री ने कुल 1961 करोड़ रुपये राज्य की महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए। इसमें 1573 करोड़ रुपये लाड़ली बहना योजना के लिए, 55 करोड़ रुपये गैस रीफिलिंग सब्सिडी, और 333 करोड़ रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में दिए गए।

लाड़ली बहना योजना: महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर एक कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। इस योजना का उद्देश्य न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करना है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और स्वावलंबन को भी बढ़ावा देना है। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई इस योजना में 23 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को हर माह 1250 रुपये दिए जाते हैं, जिससे उनके परिवार के फैसलों में उनकी भूमिका को और मजबूत किया जा सके।

18 हजार 984 करोड़ बजट का आवंटन

सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में लाड़ली बहना योजना के लिए 18 हजार 984 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं को हर महीने सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता दी जा रही है, और जिनके पास गैस कनेक्शन है, उन्हें 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Similar Posts