< Back
इंदौर
कैलाश विजयवर्गीय बोले जिसमें ममता न हो, वह पूतना है; सोनम ने इंदौर को किया कलंकित
इंदौर

Raja Murder Case: कैलाश विजयवर्गीय बोले "जिसमें ममता न हो, वह पूतना है; सोनम ने इंदौर को किया कलंकित"

Tanisha Jain
|
11 Jun 2025 10:57 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बुधवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोपी सोनम रघुवंशी को लेकर कहा कि उसने न केवल अपने पति की हत्या की, बल्कि इंदौर जैसे संस्कारी शहर को भी बदनाम कर दिया है।

मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “सोनम जैसी लड़कियां इंदौर के नाम पर धब्बा है। उनके बारे में बात करते हुए भी शर्म आती है। आज शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार देना बहुत जरूरी है। वरना वे सिर्फ पढ़े-लिखे जानवर बन जाते है।”

मंत्री विजयवर्गीय ने मंच से माता-पिता को सलाह देते हुए कहा अगर जरूरत पड़े तो एक रोटी कम खाएं, लेकिन अपने बच्चों को अच्छे संस्कार जरूर दें। केवल डिग्रियां हासिल कर लेने से कोई इंसान नहीं बनता उसमें करुणा, ममता और नैतिक मूल्य भी होने चाहिए।

सोनम की तुलना 'पूतना' से की


अपने भाषण में विजयवर्गीय ने सोनम की तुलना पौराणिक राक्षसी पूतना से की। उन्होंने कहा, “जिस महिला के अंदर शर्म और ममता न हो, वह पूतना बन जाती है। पूतना भी भगवान कृष्ण को मारने आई थी।”

नशे पर भी जताई चिंता

मंत्री ने युवाओं में बढ़ते नशे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राजा हत्याकांड में जिन लड़कों की गिरफ्तारी हुई है, वे नशे में डूबे हुए थे। नशे की लत ने उन्हें अपराध की राह पर धकेल दिया और अब वे पछता रहे है।

इंदौर की महिलाओं से की अपील


मंच से विजयवर्गीय ने इंदौर की महिलाओं और माताओं से अपील की कि यदि उनके आस-पास कोई नशा बेचता नजर आए तो तुरंत जानकारी दें। उन्होंने वादा किया कि वे खुद ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करेंगे।

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने भी जताई चिंता

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस घटना पर दुःख जताया। उन्होंने कहा कि इंदौर केवल स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारी में भी आगे रहना चाहिए। इस तरह की घटनाएं आत्मचिंतन का विषय है।

Similar Posts