< Back
इंदौर
Kailash Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya

इंदौर

Kailash Vijayvargiya: हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद कहने के बाद विजयवर्गीय मीडिया से बोले - डिलीट कर देना वीडियो...

Rashmi Dubey
|
5 July 2025 8:13 PM IST

Indore Kailash Vijayvargiya : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने 'वीडी शर्मा जिंदाबाद' के बाद अचानक 'हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद' कह दिया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के 7 जुलाई को इंदौर आगमन को लेकर आयोजित की गई थी। आखिर क्यों मोहन सरकार के मंत्री विजयवर्गीय ने खंडेलवाल के लिए ऐसा नारा लगा दिया? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर....

हेमंत खंडेलवाल को कह दिया 'मुर्दाबाद'!

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कांग्रेस से भाजपा में आए नेता प्रदेश अध्यक्ष का शांतिपूर्ण निर्वाचन देखकर हैरान रह गए। उनका कहना था कि अगर ऐसा चुनाव कांग्रेस में होता, तो इतनी शांति और अनुशासन के साथ कार्यक्रम होना मुमकिन नहीं था। विजयवर्गीय ने कहा कि जो कार्यकर्ता पहले वीडी शर्मा के समर्थन में नारे लगा रहे थे, वही अब पूरे जोश के साथ हेमंत खंडेलवाल के समर्थन में नारे लगाते दिखे।

मीडिया से बोले– ‘डिलीट कर देना, नहीं तो देख लूंगा’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने 'वीडी शर्मा जिंदाबाद' के साथ 'हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद' कह दिया। उनके पास बैठी भाजपा विधायक मधु वर्मा ने तुरंत उन्हें टोकते हुए बताया कि उनसे गलती हो गई है। अपनी गलती समझते ही विजयवर्गीय ने माहौल को हल्का करते हुए मीडिया से मजाकिया अंदाज़ में कहा, “इसको डिलीट कर देना, नहीं तो मैं तुम सबको देख लूंगा।”

हेमंत खंडेलवाल बने मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

मध्य प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी ने यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया। उन्होंने बताया कि हेमंत खंडेलवाल को सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है।

Similar Posts