< Back
इंदौर
गजवा ए हिंद नहीं अब चलेगा भगवा ए हिंद, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

इंदौर

इंदौर

इंदौर: 'गजवा ए हिंद नहीं' अब चलेगा 'भगवा ए हिंद', पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

Gurjeet Kaur
|
27 Nov 2024 3:18 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। 'गजवा ए हिंद नहीं' अब चलेगा 'भगवा ए हिंद', 'एक हैं तो सेफ हैं' यह पोस्टर इंदौर की एक कॉलोनी में लगाए गए हैं। पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हिन्दुओं से एक रहने की अपील करने वाले इन पोस्टर्स में यह भी लिखा है कि, लव जिहाद, लैंड जिहाद, त्यौहार जिहाद से बचना है एक रहना होगा।

जानकारी के अनुसार यह पोस्टर इंदौर की इंद्रपुरी कॉलोनी में लगाए गए हैं। कुछ पोस्टर में "एक हैं तो सेफ हैं" जैसे नारे लिखकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीर भी लगाईं गई है। बताया जा रहा है कि, ये सभी पोस्टर हिंदू राष्ट्र संगठन नाम के समूह ने लगाए हैं। कॉलोनी के बाहर इन पोस्टर के साथ कुछ युवाओं ने नारेबाजी भी की है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

बता दें कि, इस समय बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री हिन्दू एकता के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। अपनी यात्रा के शुरुआत में भी उन्होंने हिन्दू समुदाय से एक रहने की अपील की थी। हिंदू राष्ट्र संगठन द्वारा लगाए गए पोस्टर को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन के परिपेक्ष में देखा जा रहा है।

Similar Posts