< Back
ग्वालियर
युवती को अश्लील सामग्री भेजने वाला पकड़ा, राज्य साइबर पुलिस ने की कार्रवाई
ग्वालियर

युवती को अश्लील सामग्री भेजने वाला पकड़ा, राज्य साइबर पुलिस ने की कार्रवाई

स्वदेश डेस्क
|
12 Nov 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। लम्बे समय से युवती को सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री भेजकर परेशान करने वाले आरोपी को राज्य साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

राज्य साइबर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच माह से युवती को एक युवक उसके वाट्सअप ग्रुप पर अश्लील सामग्री भेजकर परेशान कर रहा था। पहले तो युवती ने मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब युवक लगातार युवती को परेशान करने लगा तो उसने राज्य साइबर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नम्बर की तलाश प्रारंभ कर दी। साइबर पुलिस को जल्दी ही सफलता मिल गई। हस्तिनापुर के रहने वाले ट्रक चालक को पकड़कर जब पूछताछ की तो वह पहले मना करने लगा। लेकिन बाद में सबूत के आगे उसने स्वीकार कर लिया कि युवती को अश्लील सामग्री उसके द्वारा भेजी जाती थी। न्यायालय के आदेश के कारण आरोपी का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है।

Similar Posts