< Back
ग्वालियर
अखाड़े में भिड़े पहलवान लोगों ने देखा दम, कई वर्षों से हो रहा दंगल
ग्वालियर

अखाड़े में भिड़े पहलवान लोगों ने देखा दम, कई वर्षों से हो रहा दंगल

Swadesh Web
|
23 Aug 2023 11:47 AM IST

मंगलवार को दंगल का आयोजन किया गया, अखाड़े में अपना दम दिखाने के लिए कई जगहों से 50 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया।

ग्वालियर। पहलवानों का दम देखने के लिए लोग बड़े उत्साह से अखाड़ा में जाया करते थे लेकिन आज भी अखाड़ा संचालित की परंपरा को ग्वालियर में जीवित रखा हुआ है जिसका संचालन युवा पहलवान संतोष गोढ कर रहे हैं, साथ ही वह साल में एक बार कुश्ती दंगल का आयोजन करते हैं, इसी क्रम में मंगलवार को दंगल का आयोजन किया गया, इस दंगल में अपना दम दिखाने के लिए कई जगहों से 50 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया।

अखाड़े के पहलवान देश विदेश में कर चुके हैं नाम रोशन-

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक मौजूद रहे। पहलवान संतोष बताते हैं कि पिछले पांच पीढ़ियों से अखाड़ा का संचालन उनके पिता द्वारा किया जा रहा था,अब यह प्राचीन अखाड़ा संतोष गोढ संचालित कर रहे हैं,इस अखाड़े के माध्यम से अभी तक कई पहलवानों ने देश विदेश में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई अवार्ड अपने नाम किये हैं। साथ ही शासकीय पुलिस विभाग में भी नौकरी हासिल की हैं, संतोष गोढ ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार कुछ भी सहायता प्राप्त नहीं हो रहीं हैं,यदि सरकार द्वारा सहायता प्राप्त होती है तो पुरानी विरासत अखाड़ा बना रहेगा।

Similar Posts