< Back
ग्वालियर
कटोराताल रोड पर गाड़ियों के सामने आकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
ग्वालियर

कटोराताल रोड पर गाड़ियों के सामने आकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

स्वदेश डेस्क
|
24 Nov 2020 4:45 PM IST

ग्वालियर। शहर के कटोरा ताल रोड पर एक महिला गाडियों के सामने आकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। सड़क चल रहे राहगीर उसे सड़क किनारे करते और वह दौड़कर दोबारा सड़क पर आ जाते।उसे बार -बार आत्महत्या का प्रयास करते देख लोगों ने उसे एक खंबे से बांध दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह लाल साड़ी पहने एक महिला कटोराताल रोड पर जान से मरने का प्रयास कर रही थी। उसके एक पैर में चोट लगी हुई थी। इसके लिए सड़क पर चल रही गाड़ियों के सामने आ रही थी। साथ ही एक बात कह रही थी की मुझे ताे मरना है।राहगीरों ने उसे सड़क किनारे करने के साथ ही समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी के प्रयास विफल हो गए। महिला ने किसी भी राहगीर की बात नहीं मानी और वह लगातार मरने का प्रयास करती रही। महिला के इसी तरह जिद पर अड़े रहने के बाद वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस को इसकी को खुलवाया एवं वन स्टॉप सेंटर पहुंचवाया। अब तक महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और ये महिला कहां से आई है। इसकी भी जानकारी नहीं मिली है।


Similar Posts