< Back
ग्वालियर
पति से झगड़ा कर सागर ताल में छलांग लगाने पहुंची पत्नी, एफआरवी की नजर पडऩे से रोका
ग्वालियर

पति से झगड़ा कर सागर ताल में छलांग लगाने पहुंची पत्नी, एफआरवी की नजर पडऩे से रोका

स्वदेश डेस्क
|
26 Aug 2022 11:25 AM IST

परिजनों के किया हवाले

ग्वालियर, न.सं.। बीती रात पति से झगड़े के बाद पत्नी आत्महत्या करने के इरादे से सागरताल पहुंच गई वह पानी में छलांग लगा पाती कि इससे पहले पुलिस की नजर पड़ गई और उसे पकडक़र माजरा समझने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित जहांगीर कटरा निवासी कविता ने अपने पड़ोसी पंकज से प्रेम विवाह किया था।

पति पत्नी कुछ समय तो ठीक ठाक रहे बाद में परिवारिक बातों को लेकर विवाद होने लगा। रात को भी दोनों में विवाद हो जाने के बाद कविता गुस्सा होकर जान देने के लिए सागरताल पहुंच गई। तभी वहां से एफआरवी का वहां से गुजरना हुआ। पुलिस ने देर रात महिला को देख उसे रोका और समझा बुझाकर थाने ले आई। गुस्सा शांत होने पर कविता को उसकी बहन को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।


Similar Posts